12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले ने किया जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन

मछुआरों का नाव, जाल छीनने और सभी मुकदमा वापस लेने, ऐतिहासिक सरेया मन में मछुआरों के मछली मारने-छोड़ने के परंपरागत अधिकार बहाल की मांग पर जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया.

बेतिया. मछुआरों का नाव, जाल छीनने और सभी मुकदमा वापस लेने, ऐतिहासिक सरेया मन में मछुआरों के मछली मारने-छोड़ने के परंपरागत अधिकार बहाल की मांग पर जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. भाकपा माले और सरेया मन बचाओ- मछुआरा अधिकार बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त बैनर से शहीद पार्क से जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि सदियों से मछुआरा समुदाय का नदी-नाला, जल-जंगल जमीन पर परंपरागत अधिकार है और उसी अधिकार के तहत मछली मारकर अपना जीविका चलाते आ रहें है. दूसरा कोई रोजी-रोजगार नहीं है. जबकि सरकार ने सरेया मन के अस्तित्व को समाप्त कर पक्षी विहार बनाने के नाम पर मछुआ समुदाय के मछली मारने के अधिकारों को समाप्त कर दिया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा. माले नेता सह बैरिया मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष नविन कुमार ने कहा कि करीब 100 से भी अधिक नाव, जाल को जबरन जब्त कर लिया गया है. मछुआरे अपने नाव, जाल और मछली पकड़ने के अन्य औजार लेकर मछली मारने सरेया मन में जाते है तो उसे वन विभाग जबरन छीन ले रहा है और जुल्म का इंतहा तो यह है कि हमारे दो मछुआ भाइयों नंदलाल चौधरी एवं महेन्द्र चौधरी को जेल तक भेज दिया है, उन्हें तत्काल बिना शर्त रिहा करने की मांग किया. सरेया मन बताओ, मछूआरा अधिकार बताओ संघर्ष समिति अध्यक्ष बाली चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार मछूआरा लोगों को रोज ब रोज नोटिस भेजकर तबाह परेशान किया जा रहा है. मौके पर भाकपा माले नेता सुरेन्द्र चौधरी, सुग्रीव चौधरी,अशोक मुखिया, मनोज चौधरी, राघव चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, मंगल चौधरी, शम्भू चौधरी, जोखू चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, भरत शर्मा, महेन्द्र राम, सोना लाल पासवान, अशर्फी राम, इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा, जवाहर प्रसाद, संजय यादव आदि ने सभा को संबोधित किया. बाद में अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र जिला प्रशासन से मिल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel