10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछड़ी जाति के परिवारों को पर्चा देने की मांग पर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

भाजपा- जदयू सरकार द्वारा गरीबों के घरों पर चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान के खिलाफ भाकपा माले ने बगहा -2 अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

बगहा. भाजपा- जदयू सरकार द्वारा गरीबों के घरों पर चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान के खिलाफ भाकपा माले ने बगहा -2 अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. भाकपा माले अंचल सचिव परशुराम यादव ने कहा कि 50 वर्ष से पिपराडीह, नौरंगिया, लक्ष्मीपुर रमपुरवां,बिनवलिया बोदसर के अलावा दर्जनों गांव के हजारों परिवार बेतिया राज की जमीन पर बसें है. उन्हें आज तक सरकार उनको पर्चा नहीं दिया है.यादव ने आगे कहा कि बिहार में 20 सालों से भाजपा- नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार चल रही है. सरकार ने खुद ही सभी गरीबों को तीन डिसमिल जमीन खरीद कर देने की घोषणा की हुई है. मगर गरीबों को यह सरकार न खरीद कर जमीन दिया न जिस जमीन पर गरीब वर्षों से बसें हुए है उस जमीन का पर्चा देने के लिए कभी अभिमान तो नहीं चलाया मगर, आज अचानक पूरे बिहार में भाजपा जदयू की सरकार गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की अभियान चला रहीं हैं. इतना ही नहीं नया गांव रमपुरवां में मिले पर्चा वाली जमीन को कब्जा तक नहीं दिलाई. सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो गरीब जहाँ बसा हुआ है उस जमीन का सरकार बुलडोजर चलाने के बदले पर्चा दे.लालबाबू प्रसाद ने कहा कि पहले गरीबों को जमीन का पर्चा देने की नीति हुआ करती थीं. अंचल कार्यालय में गरीबों को जमीन का पर्चा मिला था मगर आज की भाजपा- जदयू सरकार की नीति गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने की हो गयी है. अंचल कार्यालय का काम पर्चा देने की नहीं बुलडोजर चलाने की फरमान दिया जा रहा है. इस नीति को बदलना होगा, इस लिए हमारी मांग है कि सभी भूमिहीन गरीब परिवारों को पर्चा/पट्टा प्रदान कर उनके आवास के अधिकार को सुरक्षित किया जाए.माले नेता नरेश मांझी तथा महिलाओं को सरकारी घोषित रोजगार हेतु दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए. इसके अलावा लक्ष्मीना देवी, गौदी देवी, सरल राम, सुभावती देवी, रमेश उरांव, प्रेम मांझी, रामप्रसाद महतों, धर्मेन्द्र धनवान, बिहारी राम, नंदकिशोर राम, राधेश्याम राम, राम लखन राम आदि शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel