21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की ठोकर से दंपती घायल

वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य मार्ग पर टंकी बाजार के समीप मुख्य मार्ग में एक निजी क्लीनिक के समीप पीछे से आ रही अज्ञात चारपहिया वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य मार्ग पर टंकी बाजार के समीप मुख्य मार्ग में एक निजी क्लीनिक के समीप पीछे से आ रही अज्ञात चारपहिया वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. स्कूटी पर पत्नी पति सवार थे. जिनकी पहचान भरियानी गांव निवासी रिक्की सिंह और रजनी देवी के रूप में हुई है. इस टक्कर में रिक्की सिंह को गंभीर चोट आई है. जबकि रजनी देवी भी घायल हो गयी. राहगीरों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है. आग लगने से एक जलकर राख, हुई क्षति

भितहा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सैमरवारी पंचायत के करहिया-बसौली गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गयी. जिसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया रामाधार यादव ने बताया कि करहिया-बसौली निवासी लक्ष्मण राम का घर जलकर राख हो गया है. जिसमें दैनिक उपयोग की सभी सामग्री जल गयी है. जिसमें हजारों रुपये की क्षति हुई है. जिसकी जानकारी भितहा सीओ को दे दी गयी है.

नाबालिग ने भागकर रचाई शादी, एफआइआर दर्ज

रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा की घर से भागकर शादी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित पिता ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत के अनुसार नाबालिग 19 नवंबर को पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों के अनुसार 21 नवंबर को लड़की ने फोन कर बताया कि वह बगहा के विवेक कुमार से शादी कर चुकी है. पिता ने इसे नाबालिग होने के बावजूद बरगला कर शादी कराने का मामला बताया है. वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel