वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य मार्ग पर टंकी बाजार के समीप मुख्य मार्ग में एक निजी क्लीनिक के समीप पीछे से आ रही अज्ञात चारपहिया वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. स्कूटी पर पत्नी पति सवार थे. जिनकी पहचान भरियानी गांव निवासी रिक्की सिंह और रजनी देवी के रूप में हुई है. इस टक्कर में रिक्की सिंह को गंभीर चोट आई है. जबकि रजनी देवी भी घायल हो गयी. राहगीरों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है. आग लगने से एक जलकर राख, हुई क्षति
भितहा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सैमरवारी पंचायत के करहिया-बसौली गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गयी. जिसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया रामाधार यादव ने बताया कि करहिया-बसौली निवासी लक्ष्मण राम का घर जलकर राख हो गया है. जिसमें दैनिक उपयोग की सभी सामग्री जल गयी है. जिसमें हजारों रुपये की क्षति हुई है. जिसकी जानकारी भितहा सीओ को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

