बेतिया. विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार की शाम से जिला कंट्रोल रूम की शुरुआत हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह से सभी कर्मी एक्टिव मोड में रहेंगे. रविवार को मतदान कर्मियों का योगदान हुआ. सोमवार दोपहर के बाद डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो जायेगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट से कॉल कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित समय पर निकल चुकी हैं या नहीं. डीएम ने निर्देश दिया कि डिस्पैच के एक घंटे बाद संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क कर यह पुष्टि करनी होगी कि पोलिंग पार्टियां अपने बूथ तक पहुंच गयी हैं या नहीं. मतदान के दिन सुबह से हर घंटे अपडेट लिया जायेगा. वोटिंग शुरू होने से पहले मॉक पोल की जानकारी प्राप्त करनी होगी. ———- हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी डीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी बूथ पर एक या शून्य पोलिंग एजेंट की स्थिति न हो. यदि ऐसा पाया जाता है तो वहां तुरंत माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये जायेंगे. वोटिंग के दौरान यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी या विलंब होता है, तो संबंधित बूथ से तत्काल रिपोर्ट ली जायेगी, हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत की जानकारी ली जायेगी और उसकी एंट्री करायी जायेगी, उन्होंने कहा कि समय पर एंट्री नहीं होने पर शाम की अंतिम एंट्री भी बाधित हो सकती है. कट्रोल रूम के पदाधिकारी के साथ बैठक के बाद डीएम ने विधान सभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया. बताया कि चुनाव संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए मतदाता सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते है. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निम्नलिखित नंबर जारी किये गये हैं. —————— विधानसभा क्षेत्र दूरभाष संख्या 01-वाल्मीकिनगर- 06254-246617 02-रामनगर (अ.जा.) 06254-246618 03-नरकटियागंज 06254-246619 04-बगहा 06254-246620 05-लौरिया 06254-246621 06-नौतन 06254-246630 07-चनपटिया 06254-246631 08-बेतिया 06254-246632 09-सिकटा 06254-246634 जिला प्रशासन द्वारा आम मतदाताओं एवं निर्वाचन कर्मियों से अपील की गई है कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या सूचना उपर्युक्त नंबरों पर तत्काल साझा करें ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

