8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लौरिया में जलजमाव से मिलेगी राहत, 91 लाख से चार फीट चौड़े नाले का निर्माण शुरू

नगर पंचायत लौरिया क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही जलनिकासी की समस्या के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है.

लौरिया. नगर पंचायत लौरिया क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही जलनिकासी की समस्या के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है. वार्ड संख्या छह अंतर्गत शंकर जी मंदिर से मिश्रा टोला नहर तक चार फीट चौड़े नाले की ढलाई कार्य का शुभारंभ किया गया. यह निर्माण कार्य नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सीता देवी की देखरेख में 91 लाख रुपये की लागत से बुडको के माध्यम से कराया जा रहा है. मुख्य पार्षद सीता देवी ने बताया कि नाले का निर्माण पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाएगा, इसके लिए संवेदक को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से स्थायी राहत दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. प्रस्तावित नाला चार फीट चौड़ा और चार फीट गहरा होगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 605 मीटर निर्धारित की गई है. निर्माण कार्य बुडको द्वारा संवेदक प्रशांत कुमार के माध्यम से कराया जा रहा है. उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह ने बताया कि नाला निर्माण से वार्ड संख्या छह, तेरह और चौदह के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वर्षों से बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिससे अब राहत मिलने की उम्मीद है. नगर पंचायत पदाधिकारी दिनेश पूरी ने कहा कि नाले के निर्माण से तीनों वार्डों के अधिकांश घरों की जलनिकासी की समस्या दूर होगी. उन्होंने बताया कि पिछले लगभग तीन दशकों से इस नाले के निर्माण की मांग उठ रही थी, जो अब पूरी हो रही है. इससे राहगीरों को भी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र को जलजमाव से स्थायी मुक्ति मिलेगी. वहीं वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा, बद्री यादव और लाल बाबू राम ने संयुक्त रूप से बताया कि निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने भी नाला निर्माण शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे मोहल्ले की पुरानी समस्या का समाधान होगा और जनजीवन पहले से अधिक सुगम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel