बेतिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं विकासशील इंसान पार्टी मुकेश साहनी के विरुद्ध बेतिया सीजेएम के न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है. यह परिवाद वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में बनाए गए मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को गाली गलौज किए जाने के आरोप में दर्ज कराया गया है. इस परिवाद में में गोपालपुर थाने के घोंघा तिवारी टोला निवासी नीरज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव तथा विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी समेत 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया है. दायर परिवाद में आरोप लगाया गया है कि 28 अगस्त 25 को दरभंगा में वोटर अधिकारी यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को गाली दी जा रही है. इसे सुनकर परिवादी हतप्रभ रह गया. परिवादी ने लगाए गए आरोपों के समर्थन में घटना का वीडियो क्लिप तथा एक्स ट्विटर अकाउंट तथा पेपर के कटिंग को साक्ष्य के रूप में संलग्न किया है. दायर परिवाद पर सुनवाई पूरी करते हुए सीजेएम ने इसे अग्रिम कार्रवाई के लिए एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के यहां स्थानांतरित कर दिया. अब इस परिवाद पर अगली सुनवाई विशेष न्यायालय में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

