बेतिया.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल (पूरक) परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई. लोकसभा चुनाव की जारी सरगर्मी के बीच आयोजित इंटर और मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. इस दौरान किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. अंतिम दिन परीक्षा के कारण काफी कम संख्या में परीक्षार्थी केंद्र पर दिखाई दिए. दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया. काफी सख़्ती से जांच के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश मिला. स्वच्छ शांतिपूर्ण व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर व्यापक प्रशासनिक तैयारी की गई है. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा शनिवार को पॉली में अतिरिक्त विषय में अर्थशास्त्र और उच्च गणित के विषय की परीक्षा ली गई. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि उच्च गणित के सवाल काफी कठिन आए थे. जिन्हें बनाने में परेशानी हुई. वहीं दूसरी पाली में वोकेशनल विषयों की परीक्षा दी गई. इधर इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में उर्दू बांग्ला सहित कोई विषयों की परीक्षा अंतिम दिन ली गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है