बेतिया. शहर के हरिवाटिका विवाह सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को होटल पार्थ के सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक अनिल झा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 28 फरवरी 2026 (शनिवार) को समिति द्वारा 11 बेटियों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराया जाएगा. इस क्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिथि निर्धारण का कार्य पंडित राधेश्याम पाठक ने संपन्न कराया. समिति के अध्यक्ष रिंकू कनौजिया ने बताया कि इच्छुक वर-वधू पक्ष अपने आवेदन होटल पार्थ में जमा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क है. विवाह के लिए वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा वधू की 18 वर्ष तय की गई है. बैठक में संगठन विस्तार को लेकर कई नए सदस्यों का चयन किया गया. इनमें अमित कुमार, मुकेश कुमार और नवीन दुबे शामिल हैं. नवीन दुबे को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. कार्यकारिणी में सचिव आलोक राय, कोषाध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विशाल यादव, मैनेजर पासवान, सुनील बरनवाल, गुड्डू बरनवाल, उपसचिव राज कार्तिकेय मिश्रा, विवेक कुमार, राजीव कुमार, कुंदन यादव आदि उपस्थित रहे. संरक्षक मंडल में राम रतन महतो, त्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव, बीरबल प्रसाद, संगठन सचिव सचिन जायसवाल, आकाश महतो, ऋषभ गुप्ता भी शामिल रहे. भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी चंडी प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद, शेरू पासवान और सुशांत कुमार को दी गई, जबकि मीडिया प्रभार मधुकर मिश्रा, नवनीत ब्लॉगर और हरिकेश तिवारी के जिम्मे रहा. बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे और सामूहिक विवाह को ऐतिहासिक एवं भव्य रूप देने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

