22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की प्रगति से आयोग के अधिकारी हुए संतुष्ट

पं चम्पारण जिले में स्वीप एवं मीडिया कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने किया.

बगहा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता को सशक्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पं चम्पारण जिले में स्वीप एवं मीडिया कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने किया.आयोग के सहायक निदेशक (मीडिया डिविजन) अपूर्व कुमार सिंह तथा सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अमन कुमार जायसवाल ने जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने विशेष रूप से वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे स्वीप अभियान का गहन अवलोकन किया और जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर अपनाई जा रही रचनात्मक पहल की सराहना की.निरीक्षण के दौरान टीम ने नदी घाटी विद्यालय, वाल्मीकिनगर में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया. यहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्वीप कार्यकर्ताओं ने मिलकर मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, नारे, नुक्कड़ नाटक, नृत्य और गीत के माध्यम से मतदान का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, नगमा तबस्सुम ने आयोग की टीम को अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और वीडियो क्लिप्स के माध्यम से दी.अपूर्व कुमार सिंह और अमन कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ से संवाद किया और दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा, और मतदाता पहचान जागरूकता के विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीएलओ चुनावी प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, अतः उन्हें अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए .ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए.आयोग की टीम ने कन्वेंशन सेंटर, वाल्मीकिनगर में आयोजित स्वीप प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया.यहाँ आइसीडीएस, जीविका समूहों, शिक्षा विभाग एवं अन्य सहयोगी संस्थानों द्वारा मतदान को बढ़ावा देने हेतु तैयार की गई रंगोली, पोस्टर, हस्तनिर्मित प्रतीक, स्लोगन बैनर एवं सजीव प्रदर्शनी को देखा गया. आइसीडीएस की सेविकाओं ने मेरा वोट, मेरा अधिकार विषय पर आकर्षक रंगोली बनाई, जिसे आयोग की टीम ने सराहा. निरीक्षण के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक और सामूहिक शपथ कार्यक्रम ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया.आयोग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि पं चम्पारण जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत की जा रही पहले अन्य जिलों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण हैं. निरीक्षण के अंत में श्री अपूर्व कुमार सिंह ने स्वीप और मीडिया कोषांग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता की दिशा में जो नवाचार किए जा रहे हैं, वे आयोग की भावना के अनुरूप हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आयोग को विश्वास है कि पश्चिम चम्पारण जिले में आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिलेगी। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी, वाल्मीकिनगर श्री सौरभ आलोक, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग श्री राकेश कुमार, डीपीएम, जीविका श्री आर.के. निखिल, डीपीओ, आइसीडीएस श्रीमती कविता रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगहा-02 श्री बिदु कुमार राम, स्वीप कार्यकर्ता, शिक्षक, विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel