चौतरवा (पचं). स्थानीय थाने के वार्ड नंबर तीन के चौतरवा गांव निवासी गंगा सागर यादव (50) बुधवार की रात में खाना खाकर अपने पुत्र गोलू के साथ चौकी पर सोए हुए थे. पिता-पुत्र दोनों चौकी पर मच्छरदानी लगाकर सोये थे. गुरुवार को सुबह गंगा सागर यादव की पत्नी सुदामा देवी (45) घरों में झाड़ू लगा रही थी. तभी उसको फुंफकार की आवाज सुनाई दी. वह अपने पति एवं पुत्र के पास पहुंची, तो देखा कि एक कोबरा चौकी पर फुंफकार रहा है. बोली बेटा जल्दी उठो, बिस्तर पर सांप फुंफकार रहा है. इतना सुनते ही पिता-पुत्र मच्छरदानी से तुरंत बाहर निकले. देखा उसमें सांप बैठा है. इसकी सूचना पाते ही ग्रामीणों ने किसी सर्प पकड़ने वाले को बुलाया. उसे पकड़वाया. तब जाकर राहत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

