बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मानसून की बरसात शुरू होने तक में नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र के नाले नालियों की सफाई और उड़ाही युद्ध स्तर पर तेज करने का निर्देश दिया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में अबकी बार सामान्य से अधिक वर्षा होने की जानकारी दी गई है. इसको लेकर महीनों से जारी तैयारी और साफ सफाई कार्य को फूल प्रूफ बनाने का निर्देश महापौर श्रीमती सिकारिया ने मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज को दिया. महापौर ने कहा कि जेठ की चिलचिलाती धूप की कड़क गर्मी में नाला सफाई में लगे दहाड़ी मजदूर भाइयों का कार्य बेहद कठिन है. उन्होंने कहा कि आप सबके कठिन कार्य के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. महापौर ने ऐसे प्रतिकूल मौसम में उनकी सेवा को कठिन बता उनके बीच मिनरल वॉटर का शील्ड बोतल का वितरण किया. नाला सफाई में लगे दहाड़ी मजदूरों के कठिन काम के बदले मजदूरी के साथ स्नेह और सहानुभूति रखने का निर्देश नगर निगम के निरीक्षी पदाधिकारियों को दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरा होने तक मैं स्वयं भी आप सबके बीच आती रहूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है