22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया : दशहरा में तीन दिन के विशेष अनुष्ठान को ले पूजा पंडालों संग पहुंच पथों की करें सफाई : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त जनों से कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथिन से परहेज करें.

–स्वछता ही सेवा के जारी अभियान में पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई के लिए दल बल सहित सड़क पर उतरीं महापौर

–श्रद्धालुओं से प्लास्टिक व पॉलीथिन से परहेज समेत साफ सफाई व्यवस्था में नगर निगम प्रशासन को सहयोग की अपील

बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की उपासना के पर्व दशहरा में महासप्तमी, महाष्टमी और महानवमी के रूप में तीन दिन के विशेष अनुष्ठान को लेकर पूजा पंडालों के आस पास सहित पहुंच पथों की विशेष सफाई के लिए पहल का अनुरोध किया है. इसको लेकर रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने के दौरान महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि स्वछता ही सेवा के जारी अभियान में दशहरा जैसे पवित्र त्यौहार ने हमारे लिए इस अभियान के महत्व को और बढ़ा दिया है. नगर निगम क्षेत्र में बने विभिन्न पूजा पंडालों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए महापौर ने सभी नगर पार्षदगण से भी विशेष साफ सफाई में जुटने का अनुरोध किया. महापौर ने बताया कि स्वछता ही सेवा के जारी अभियान में पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई का अभियान नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है. महापौर ने नगर निगम क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त जनों से कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथिन से परहेज करें. महापौर श्रीमती सिकारिया ने साफ सफाई की जारी व्यवस्था नगर निगम प्रशासन के सहयोग करने की अपील किया. उन्होंने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में अगले 2 अक्टूबर तक स्वच्छ दशहरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान सभी पूजा समितियों के साथ समन्वय बना कर साफ-सफाई का काम कराया जाएगा. महापौर ने स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को इस विशेष अभियान में स्वच्छता प्रहरी स्वयं सेवक बन कर कार्य करने का भी आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel