लौरिया. ट्रक की ठोकर से रिटायर्ड आर्मी मैन रामकुमार राय की मौत के बाद लौरिया में जमकर बवाल हुआ. रात के अंधेरे में ही नेशनल हाइवे पर पुलिस और ग्रामीण उलझ गये. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बहसबाजी और नोंकझोक के बाद मामला हाथापाई से होते हुए हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को दौड़ाकर पीटा गया. वहीं पुलिस पर भी ग्रामीणों के साथ बबर्रता करने के आरोप लगे. लिहाजा हालात बिगड़ते गये और करीब दो घंटे तक नेशनल हाइवे पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच संघर्ष चलता रहा. देर रात वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद हालात नियंत्रित हुए. हालांकि अब भी गांव में तनावपूर्ण स्थिति है. पूरे मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी नजर बनाये हुए हैं. मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आधा दर्जन नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया जा रहा था, जिसका पुलिस लगातार खंडन करते हुए उन्हें समझा रही थी कि ट्रक थाना में है, आपसब चलकर देख लें, लेकिन वें लोग नहीं मान रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को चोर, गंदी गंदी गाली देना, पिस्टल, गन छीनने की कोशिश करना, पुलिस को दौड़ाकर मारना, पीटना, जख्मी करना घोर अपराध है. पुलिस उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करेगी. कानून को हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि आत्मरक्षार्थ उन्होंने पिस्टल निकाला था. ताकि उनके साथ कोई अनहोनी न हो. वहीं परिजनों का आरोप है कि जिस ट्रक से एक्स आर्मी को कुचलकर मारा था, उसे पुलिस ने पैसा लेकर भगा दिया था. विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया. इससे हालात बिगड़ा. ———————- पहिये के नीचे आकर सिर से अलग हो गया था धड़ ट्रक की ठोकर से बाइक सवार रामकुमार राय नीचे गिर गये और ट्रक का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया. इससे सिर व धड़ अलग हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मृतक के पॉकेट से मोबाइल फोन निकाला. फोन फ्लाइट मोड में था. उसे ऑन कर परिजनों को सूचना दी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत फौजी का एक बेटा व बेटी है. घटना के बाद से पत्नी बदहवास हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है