नौतन. थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया स्थित बनकटवा गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने अचानक सड़क किनारे बैठे मनोज बैठा के 12 वर्षीय पुत्र प्रदीप बैठा को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गय. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदीप के शव को मुख्य सड़क पर रखकर प्रशासन को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलने पर नियंत्रण नहीं होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. घटना के बाद बनकटवा गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की भी मांग की है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

