नरकटियागंज . लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हो गया. घने बादलों के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. सूर्यदेव के दर्शन हुए, तो चार दिन के व्रत और उपवास के बाद व्रतियों के चेहरे पर अपार संतोष और भक्ति का तेज झलक उठा. हर घाट पर छठी मइया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा. नरकटियागंज नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इस बार छठ पूजा का भव्य नजारा देखने को मिला. चीनी मिल घाट, धूमनगर घाट, आदर्श पोखरा, नंदपुर खोड़ी, पिपरा दिउलिया, श्री राम जानकी मंदिर पांडेय टोला समेत कुल 160 घाटों पर लगभग एक लाख से अधिक व्रतियों ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सोलह शृंगार कर छठी मईया की आराधना की, वहीं श्रद्धालुओं ने घाटों पर भक्ति गीतों के साथ पूजा का माहौल जीवंत रखा. घाटों पर गूंजे छठी मईया के गीत आस्था का टूटा रिकार्ड “कांच ही बांस के बहंगिया…” और “उग हे सूर्य देव…” जैसे गीतों से घाटों का वातावरण जहां भक्ति के रंग में रंगा रहा वही. इस बार भीड़ का भी नया रिकार्ड बना . छठ घाट व्यवस्था में लगी कमेटियों ने जहां घाटों की साज सजावट में कोई कोर कसर नही छोड़ी वही नगर परिषद के कर्मियों ने घाटों की सफाई और सजावट में जी जान लगा दिया. नगर परिषद के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी छठ को लेकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया. सुरक्षा के रहे तगड़े इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह, ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ सुधांशु शेखर शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, एपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआई संतोष कुमार, संजय कुमार, समेत तमाम पुलिस सहित पूरी प्रशासनिक टीम ने घाटों का लगातार निरीक्षण किया. गोताखोरों की तैनाती, महिला पुलिस बल की मौजूदगी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

