–स्वच्छता पखवाड़ा पर निकली जागरूकता रैली, शहरवासियों से सहयोग की अपील नरकटियागंज . नगर परिषद द्वारा रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भव्य जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान हाथों में झाड़ू लेकर और श्रीराम जानकी मंदिर परिसर की सफाई कर स्वच्छ्ता के लिए लोगों को प्रेरित किया. रैली का शुभारंभ नगर परिषद कार्यालय परिसर से किया गया, जो शहीद चौक, थाना रोड, कचहरी रोड, सब्जी मंडी और मस्जिद रोड होते हुए राम जानकी मंदिर परिसर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मो. वसीम समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे और शहरवासियों को साफ-सफाई का संदेश दिया. सभापति रीना देवी ने कहा कि नरकटियागंज नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना केवल नगर परिषद का नहीं, बल्कि हर नागरिक का परम दायित्व है, सभी लोग घरों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित स्थल या कचरा गाड़ी में ही डालें, तभी शहर को स्वच्छ बनाया जा सकेगा. उपसभापति पूनम देवी ने कहा कि पर्व त्योहार पर लोग घर से निकलने वाला कचरा आदर्श पोखरा में नही डालें. नगर को स्वच्छ करना सबकी भागीदारी से सुनिश्चित होगी. इओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विद्यालयों में कला प्रतियोगिता, सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर और अन्य कई गतिविधियां आयोजित की गई हैं. इस अभियान का समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के अवसर पर होगा.इस अवसर पर उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, सत्यम श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, दीपक कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश चौरसिया, बृजेश कुमार, नितेश कुमार, राजेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

