चनपटिया. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण में आधुनिक तकनीक से युक्त केन्द्रीय अनुसंधान सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र में आइओटी, रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), और आईसी इंजन रिसर्च इत्यादि जैसे क्षेत्रों पर शोध किया जाएगा. केंद्र में छह अनुसंधान स्टेशन बनाए गए हैं. जल्द ही यहां इस्कारा रोबोट स्थापित होंगे. इस्कारा रोबोट औद्योगिक उत्पादन और स्वचालन कार्यों में उपयोगी होगा. 3डी प्रिंटिंग तकनीक से छात्र प्रोटोटाइप, मशीन पुर्ज़े और चिकित्सा उपकरणों के सांचे तैयार कर सकेंगे. वहीं आईसी इंजन रिसर्च से वैकल्पिक ईंधन, दक्षता और प्रदूषण नियंत्रण पर काम होगा. साथ ही साइबर सुरक्षा, वैकल्पिक ब्राउज़र और नवीनतम एआई टूल्स पर भी शोध चल रहा है. यह केंद्र विद्यार्थियों को स्टार्टअप और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि “यह केंद्र विद्यार्थियों को नई दिशा देगा और तकनीकी प्रगति का आधार बनेगा.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

