10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला भर के 336 प्लस टू स्कूलों में मैट्रिक बिहार बोर्ड 2026 के लिए आज से शुरू हुई सेंट अप परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी प्रोग्राम और प्रश्न पत्रों के आधार पर मैट्रिक बोर्ड की सेटअप परीक्षा जिलाभर के 336 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को शुरू की गई.

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी प्रोग्राम और प्रश्न पत्रों के आधार पर मैट्रिक बोर्ड की सेटअप परीक्षा जिलाभर के 336 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को शुरू की गई. आगामी फरवरी में आयोजित होने वाली माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं को इस उत्प्रेषण अर्थात सेंट अप परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होने का आदेश है. समग्र शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उपलब्ध प्रश्न पत्र, रूटीन और मॉड्यूल के अनुसार परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिलाभर के कुल 336 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिनमें नियमित छात्र छात्राओं के साथ स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी भी शामिल किए जा रहे हैं. डीपीओ श्रीमती गार्गी ने बताया कि पहले दिन की सेंट अप परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त सम्पन्न की गई है.पहली पाली में भाषा विषय यथा की परीक्षा आयोजित की गई हिंदी, बांग्ला एवं उर्दू विषयों की आयोजित की गई है. वहीं दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई. सभी केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन की कड़ी व्यवस्था देखी गई. इधर डीपीओ ने बताया कि “उत्प्रेषण परीक्षा मुख्य परीक्षा की तैयारी का मजबूत आधार है. इसे गंभीरता से लेना प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए आवश्यक है.जो विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होंगे, उन्हें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel