बेतिया. मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया कचहरी टोला में अपने प्रेम जाल में फंसाकर एक युवक ने एक शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया. मामले में महिला के ससुर ने मनुआपुल थाना में अपरहण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव निवासी मोहन पासवान ने बताया है कि उनके पुत्र अमोद पासवान की शादी वर्ष 2022 में मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया निवासी छठू पासवान की पुत्री चांदनी देवी से हिन्दू रीति -रिवाज से हुई. करीब छह माह पूर्व उनकी पतोहू की मां सिंधी देवी उनके घर पहुंचकर करीब डेढ़ लाख के जेवर व कपड़े के साथ अपनी पुत्री को बुलाकर मायके चली गई. इसके बाद 9 जुलाई 25 को ससुर के मोबाइल पर सिंधी देवी फोन करके बोली कि आपकी पतोहू पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मन कररिया निवासी केशु पासवान के पुत्र रोहित पासवान के साथ भाग गई है. इसकी जानकारी होने पर महिला के ससुर कुछ लोगों के साथ केशु पासवान के घर गए, जहां इस संदर्भ में पूछने पर उपेन्द्र पासवान समेत तीन-चार अन्य लोग गाली ग्लौज करने लगे तथा हरवे हथियार के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. वहां से भगा दिया गया. ससुर ने प्राथमिकी में बताया है कि सिंधी देवी ने ही एक साजिश के तहत विवाहिता को रोहित के साथ भगाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

