11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया जिले में महज पांच दिनों में दोगुने हुए कोरोना के मामले

बेतिया जिले में महज पांच दिनों में दोगुने हुए कोरोना के मामले

बेतिया: पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होते जा रही है. शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में 100 और संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इन कोरोना संक्रमितों में भाजपा विधायक विनय बिहारी की पत्नी जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल हैं. उनका कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल वह होम कोरेंटिन में हैं. विधायक तीन दिन पूर्व पॉजिटिव मिले थे.

चौकाने वाली बात यह है कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते महज पांच दिनों में दोगुने केस हो गये हैं. इन पांच दिनों में जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है और 331 संक्रमितों की पहचान हुई है. लिहाजा आंकड़ा बढ़कर अब 731 पर पहुंच गया है. हैरत की बात यह है इन पांच दिनों में स्वास्थ्य, पुलिस व अन्य प्रशासनिक महकमे के दो दर्जन से ज्यादा कोरोना वारियर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सभी लोग स्थानीय हैं. कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें इन लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. सभी को होम कोरेंटिन कर दिया गया है. मेडिकल टीम निगरानी कर रही है.

जिले में शुक्रवार को आये कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बेतिया में 26 लोग शामिल हैं. जबकि बगहा-2 प्रखंड में 22, योगापट्टी में 12, चनपटिया में 11 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके अलावे रामनगर प्रखंड में 8, नरकटियागंज में 6,गौनाहा में 5,लौरिया में 2,बैरिया में 3 व मझौलिया प्रखंड में एक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

जिला मुख्यालय बना कोरोना का हॉट स्पॉट: कोविड-19 को लेकर जिला मुख्यालय हॉट स्पॉट बन गया है. सबसे ज्यादा 178 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जबकि बगहा-2 प्रखंड दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. कुल कोरोना पॉजिटिव 71 लोग हो गये हैं.

तीसरे स्थान पर लौरिया प्रखंड है, यहां कुल 64 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. योगापट्टी प्रखंड में अब तक कुल 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें