श्रीनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बगम्मबरपुर गांव में शौचालय की टंकी से दो युवकों के शव मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक शिव कुमार और तबरेज आलम के परिजनों ने सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि 12 सितंबर की रात दोनों युवक बिजली का वायर और पाइप लगाने शकीम मियां के घर गए थे. इसी दौरान शफीम मियां, मकीम मियां, गफील मियां, परवेज आलम, लालसा बेगम, मायरा बेगम और सोनी ने मिलकर पहले उन्हें जहरीला पदार्थ पिलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को छिपाने के लिए शौचालय की टंकी में डाल दिया गया. सूचना पर सफराज आलम मौके पर पहुंचे तो आरोपियों को शव छिपाने की कोशिश करते देखा. शोर मचने पर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

