बगहा. रेलवे स्टेशन ढाला चौक, रेलवे स्टेशन रोड व मीना बाजार के समय यातायात पुलिस के द्वारा बगहा रेलवे ढाला बगहा पर वाहन जांच कर जुर्माना लगाए जाने के मामले में स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त किया है. बता दें कि रविवार की देर शाम मीना बाजार, रेलवे ढाला के व्यवसायियों ने वाहन जांच के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान चौराहे पर बाजार के समय वाहन जांच कर रही पुलिस को व्यवसायियों का विरोध झेलना पड़ा. उनका कहना है कि बाजार के समय वाहन जांच करने से मीना बाजार सहित रेलवे ढाला के व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. ग्राहक वाहन जांच व जुर्माना के डर से बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. व्यवसायियों ने बाजार के समय रेलवे ढाला के पास वाहन जांच पर रोक लगाने की मांग की. मीना बाजार के व्यवसायी अशोक कुमार, टुनटुन प्रसाद, उमेश गुप्ता आदि का कहना है कि पुलिस के द्वारा बाजार में आ रहे ग्राहकों को वाहन जांच के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है. जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है. व्यवसायियों के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की सूचना पर पटखौली थाने व पुलिस इंस्पेक्टर संजय पाठक की घटनास्थल पर पहुंचे. पटखौली पुलिस व पुलिस इंस्पेक्टर के काफी समझाने बुझाने के बाद व्यवसायियों का गुस्सा शांत हुआ. इस बाबत पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि वाहन जांच को लेकर स्थानीय व्यवसायियों के द्वारा आपत्ति जताई गयी थी. व्यवसायियों का कहना था कि बाजार के समय वाहन जांच नहीं किया जाए. उन्होंने बताया कि व्यवसायियों की मांग की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

