सरिसवा. सोमवार की सुबह सरिसवा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित सरिसवा पेट्रोल पम्प के पास बगही पुल के नीचे पानी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता मिला. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पहचान हुई कि मृतक सरिसवा निवासी 60 वर्षीय शत्रुध्न प्रसाद साह थे, जो इलाके के जाने-माने दवा व्यवसायी और सभी के बीच सम्मानित व्यक्तित्व माने जाते थे. परिजनों के अनुसार, रोज की तरह वे सुबह माॅर्निंग वॉक पर रतनमाला की ओर निकले थे, लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. तभी सूचना मिली कि पुल के नीचे पानी में एक शव देखा गया है. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने देखा कि शत्रुध्न प्रसाद का शव उल्टा पड़ा था और उनकी पीठ पर ईंट का एक बड़ा टुकड़ा बंधा हुआ था, जिससे संदेह और गहरा गया. परिजन स्पष्ट आरोप लगा रहे हैं कि उनकी हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंका गया है. सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मशहूर दवा व्यवसायी की इस तरह की रहस्यमयी मौत ने पूरे सरिसवा बाजार को सदमे में डाल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

