नरकटियागंज. रेलवे की ओर से मंगलवार को रेल परिक्षेत्र के अतिक्रमणकारियों पर बुल्डोजर चला. अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही. दंडाधिकारी सह आरओ अशोक कुमार, आईओडब्ल्यू दिनेश मंडल एसआई विकास सिंह, जेपी मिश्रा, मेहीलाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. रेल प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन, आरओबी के निकट, मछली हट्टा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, जामा मस्जिद और हरदिया आदि स्थानों पर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. जगह जगह बनाये गए शेड और दुकानों को तोड़ा गया. जिन लोगों ने मिठाई, चिकेन व अन्य सामानों दुकानें खोल रखीं थीं, उनके लीज का कागज देखा गया. दंडाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में रेल परिक्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने बताया कि दर्जन भर से ऊपर अवैध दुकानों को तोड़ा गया है. साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी है कि जितना वर्ग फिट एरिया का लीज है, उतने ही में दुकान संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
रेल भूमि और आवासों पर है अवैध कब्जा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

