बैरिया . थाना क्षेत्र के भितहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में संत घाट से तुमकड़िया जाने वाली मुख्य सड़क के बड़ी नहर समीप महावीरनगर में एक मकान के पीछे संदिग्ध स्थिति में शनिवार के सुबह करीब 9:00 बजे युवक का शव मिला. इससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के सूचना पर बैरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. मृत की पहचान तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के कान्ही टोला के निवासी विक्रम पटेल का 30 वर्षीय पुत्र भोला पटेल के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि शव का शिनाख्त कर लिया गया है. घटना में प्रथम दृष्टया दूसरे जगह हत्या कर शव को बब्लू कुमार के मकान पीछे रख दिया गया है. मृत युवक के बायां आंख फूटा हुआ है और कंधे पर जख्म के निशान हैं. इससे प्रतीत होता है कि इसकी हत्या की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला पटेल अपने घर तधवानंदपुर से अपने मौसा ओझवालिया निवासी कन्हैया पटेल के घर एक सप्ताह से रहकर प्राइवेट बिजली मिस्त्री का कार्य करता था. मृत युवक के बायें हाथ पर मम्म-डैडी का स्टैचू बना हुआ था, जो उजला रंग का शॉट और जींस पैंट पहना था. जिसका शॉर्ट फटा हुआ एवं दाहीने साइड कंधा पर छिले हुआ का निशान था. ग्रामीण सूत्र अनुसार भोला पटेल नशे का आदि था जो हमेशा नशे में धूत होकर सड़क के किनारे गिर जाता था. यह दो बहनों में इकलौता भाई था और वृद्ध पिता गांव में रहते हैं और अपना भरण पोषण के लिए स्वयं पर निर्भर हैं. भोला के दोनों बहन की शादी हो चुकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत युवक गुरुवार की शाम करीब चार बजे संत घाट से तुमकड़िया मुख्य मार्ग के बीच छोटी नहर के समीप सड़क के किनारे पड़ा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

