वाल्मीकिनगर. भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी गंडक बराज डी कंपनी के द्वारा वाल्मीकि नगर नेपाल सीमा से लगने वाले सशस्त्र सीमा बल के कई आउटपोस्ट जो अनऑथराइज्ड है. को तत्काल प्रभाव से चुनाव अवधि तक सील कर दिया गया है. जिससे आवागमन पूरी तरह सोमवार सुबह से बंद हो गया है. वाल्मीकि नगर से लगने वाले चकदहवा,वाल्मीकि आश्रम ,ढाडी बीओपी को सुरक्षा के मद्देनजर आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्च अधिकारियों के आदेश के आलोक में वाल्मीकि आश्रम और सुस्ता नेपाल जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है.हालांकि इस बाबत 21वीं बटालियन के कमांडेंट से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो सका. किंतु गंडक बराज के रास्ते आवागमन पूर्व की तरह फिलहाल अगले आदेश तक बहाल रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

