श्रीनगर. श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघमबरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12, टेहुनी चौधरी के टोला में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. शकील मियां के घर स्थित शौचालय की टंकी से दो किशोरों के शव बरामद किए गए. घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों के करुण क्रंदन से वातावरण गूंज उठा. मिली जानकारी के अनुसार, शकील मियां के घर बिजली का काम कराने बिजली मिस्त्री सरफराज मियां पहुंचे थे. वह अपने साथियों के साथ काम में जुटे थे. इसी बीच सरफराज किसी सामान की जरूरत से चौक चले गए. जब वे लौटकर आए तो देखा कि दो किशोर शौचालय की टंकी में गिरे पड़े हैं और उनकी मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि काम के दौरान टंकी से धान निकालने की बात कही गई थी. इसी क्रम में दोनों किशोर टंकी में उतरे थे. आशंका है कि टंकी के भीतर दम घुटने से उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान बघमबरपुर निवासी हमीद मियां के 17 वर्षीय पुत्र तबरेज मियां और रुदल राम के 16 वर्षीय पुत्र शिव राम के रूप में हुई है. दोनों किशोर मेहनती और जिंदादिल बताए जा रहे थे. इधर, परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. उनका आरोप है कि दोनों किशोरों की हत्या कर शव को टंकी में डालकर छिपाया गया. परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों की सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. गांव के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते किशोरों को टंकी से बाहर निकाल लिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग गहरे सदमे में हैं. बच्चे खो चुके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

