बगहा. नगर के एनएच 727 मुख्य पथ में मध्य विद्यालय रत्नमाला मोड़ के पास रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. नगर थाना की गश्ती वाहन का चक्का अचानक तेज धमाके के साथ फट गया. चक्का फटते ही वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी और वहीं खड़े एक टेंपो से जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना इतना अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. हादसे में पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं टेंपो भी पूरी तरह टूट-फूट गया. गाड़ी में सवार एएसआई ऐतदार अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नाक व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं, जबकि साथ चल रहे अन्य पुलिस जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं. दुर्घटना की खबर मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ी को ट्रैक्टर की मदद से खींच कर थाना लाई. वहीं घायल एएसआई को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि गाड़ी तेज गति में थी. जिससे चक्का फटते ही वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सका. वही इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट है कि पुलिस वाहन का चक्का अचानक ब्लास्ट हुआ. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और दुर्घटना हुई. इसमें एएसआई को चोट आई है. लेकिन स्थिति अब सामान्य है. दुर्घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि गश्ती वाहनों के नियमित सर्विसिंग और टायर चेकिंग में आखिर इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और टेंपो मालिक को हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

