मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के मुर्गाहवा गांव में बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में एक 23 वर्षीय युवक विवेक पटेल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विवेक किसी कार्य से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान भपसा मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉ. कृष्ण कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. इस संदर्भ में धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

