वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िहारी कंपार्टमेंट के समीप वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क पर शनिवार की दोपहर बगहा की ओर से आ रही एक बाइक वाल्मीकिनगर से बगहा की ओर जा रही ई-रिक्शा से साइड लेने के क्रम में मुख्य सड़क के किनारे खड़े बिजली के पोल से बाइक टकरा गयी. जिस दौरान बाइक पर सवार तीन लोग में से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों की पहचान बगहा के डुमवलिया निवासी भोला कुमार (30 वर्ष), मनीषा कुमारी (22 वर्ष) और संदीप कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गयी है. वही घटना की सूचना पर 112 आपात सेवा के पीटीसी प्रभारी बंशीधर घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल भोला कुमार व मनीषा कुमारी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर लाए. जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ. विकास कुमार द्वारा उपचार के उपरांत स्थिति को चिंताजनक देखते हुए दोनों घायल को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है