21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: बिहार के इस जिले में बनी दंगा नियंत्रण टीम, जानिए पुलिस की क्या है तैयारी

Bihar Police: बिहार के बेतिया में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ महापर्व और 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एक विशेष दंगा नियंत्रण टीम का गठन किया गया है.

Bihar Police: बिहार के बेतिया में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ महापर्व और 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए जा रहे हैं. इन आयोजनों के दौरान भीड़ बढ़ने और कानून-व्यवस्था को सही बनाए रखने की चुनौती को देखते हुए पुलिस की तरफ से विशेष तैयारियां की गई है.

तुरंत होगा कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एक विशेष दंगा नियंत्रण टीम का गठन किया गया है. इस टीम का मुख्य उद्देश्य आपात स्थितियों, दंगों, उपद्रवों या कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर तुरंत कार्रवाई करना है. इस कड़ी में पुलिस केंद्र बेतिया के मैदान में इस टीम का एक मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इस मॉक ड्रिल में जवानों ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया.

आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस पुलिसकर्मी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस टीम के सभी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं. इन उपकरणों में हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, चेस्ट गार्ड, लाठी और टियर गैस जैसे उपकरण शामिल हैं. पुलिस प्रशासन के अनुसार यह टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी.

जवानों ने किया मॉक ड्रिल

बता दें कि मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने और उपद्रव की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने की रणनीतियों का अभ्यास किया. इस मौके पर अधिकारियों ने सभी कर्मियों को अनुशासन और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश जारी किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिना डर के त्योहार मना पाएगी जनता

त्योहार और चुनाव दोनों ही समय पुलिस के लिए बड़ी चुनौतियां पेश करते हैं. दंगा नियंत्रण टीम को इसलिए तैयार किया गया है ताकि आम लोग बिना किसी डर या परेशानी के अपने पर्व मना सकें और चुनाव प्रक्रिया भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. पुलिस की तरफ से जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया है. इसके लिए हर स्तर पर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इसे भी पढ़ें: Amrit Bharat Train: बिहार को मिली 3 और अमृत भारत, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel