16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया के मुख्य पोस्ट ऑफिस में आग, धूं धूं कर जले कागजात व फर्नीचर

Bihar News: पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बेतिया के मुख्य पोस्ट ऑफिस में आग लग गई है. इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बेतिया के मुख्य पोस्ट ऑफिस में आग लग गई है. इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

शार्ट सर्किट से आग की आशंका

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पोस्ट ऑफिस के अंदर रखे बहुत सारे महत्वपूर्ण कागजात, कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर राख हो गए. प्राथमिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.

सुबह ही उठने लगी आग की लपटें

मिली जानकारी के अनुसार आज (सोमवार) सुबह प्रधान डाकघर के पोस्ट पेमेंट बैंक में अचानक आग लग गई. यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है. आग लगने के बाद कर्मचारियों ने तुरंत मुख्य गेट पर जाकर बिजली काट दी और आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद प्रधान डाकघर के एक कर्मचारी ने जैसे ही आग की लपटों को फैलते हुए देखा तो तुरंत सभी कर्मियों को सावधान किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जरूरी कागजात जलकर राख

इन लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. हालांकि आग पर काबू पाने में घंटों लग गए. इस घटना में छह कंप्यूटर, फर्नीचर, कुर्सियां, टेबल और महत्‍वपूर्ण कागजात सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस दिन डाकघर के कामकाज पर भी गंभीर असर पड़ा है, क्योंकि जलने वाले दस्तावेज पोस्ट ऑफिस के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के तौर पर थे.

इसे भी पढ़ें: पटरी पर दौड़ी पटना मेट्रो, सीएम नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel