21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6.20 लाख के सुरक्षित जमा वाले शहर के 10 शौचालयों की बंदोबस्ती पाने के लिए लगी 9.41 लाख की अधिकतम बोली

6,20,150 रुपये के सुरक्षित जमा वाले शहर के 10 शौचालयों की बंदोबस्ती पाने के लिए बोली लगाने का कार्य सोमवार को देर शाम संपन्न हुआ.

बेतिया. 6,20,150 रुपये के सुरक्षित जमा वाले शहर के 10 शौचालयों की बंदोबस्ती पाने के लिए बोली लगाने का कार्य सोमवार को देर शाम संपन्न हुआ. नगर निगम क्षेत्र के चार-चार दावेदारों यथा जगजीवन नगर के सुरेश कुमार, पुरानी गुदरी के इमरान खान और कालीबाग के महमूद आलम व अबू लैस आलम की प्रतिद्वंदिता में उतरे पूर्वी चंपारण के बारा चकिया निवासी मनीष कुमार ने बाजी मार ली.

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मात्र 6.20 लाख की सुरक्षित जमा वाले दस सैरातों के समूह को 9.41 लाख की अधिकतम के बोली के आधार पर बंदोबस्त किया गया. इनमें नगर निगम क्षेत्र के जबहखाना, स्टेशन चौक, सागर पोखरा, न्यू हरिवाटिका बस स्टैंड, शहीद पार्क, उत्तरवारी पोखरा पार्क के पास, वार्ड 10 अवस्थित, चमड़ा गोदाम, गांधी बाजार, काली बाग ओपी के पास पास वाले शौचालय के सैरात पर बोली लगाने का कार्य पूरा हुआ. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के तीन माह बीत जाने के बावजूद बंदोबस्ती नहीं हो पाने से काफ़ी कम राजस्व आ रहा था. सभी शौचालयों में शौचालय शुल्क पांच रुपये एवं स्नान शुल्क 10 रुपये फिक्स किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel