13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच भड़छी टीम ने कर्माहा टीम को 1-0 गोल से शिकस्त दी

बगहा-2 प्रखंड के हरनाटांड़ के बैरिया कला गांव के राम-जानकी स्टेडियम के खेल मैदान में यंग यूनियन क्लब के सौजन्य से फुटबॉल का फाइनल मैच का आयोजन किया गया.

हरनाटांड़. बगहा-2 प्रखंड के हरनाटांड़ के बैरिया कला गांव के राम-जानकी स्टेडियम के खेल मैदान में यंग यूनियन क्लब के सौजन्य से फुटबॉल का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. खेल शुरुआत होने से पहले राष्ट्रगान का आयोजित किया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर ब्रजकिशोर कुमार काजी ने फाइनल मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को परिचय किया. जिसमें फाइनल मैच में भड़छी टीम व करमहा टीम के बीच मुकाबला हुआ. फाइनल मैच में दोनों टीम एक दूसरे का खेल में टक्कर देते रहे, फस्ट हाफ में भड़छी टीम एक गोल लेने कामयाबी हासिल कर ली. सेकंड हाफ में करमाहा टीम ने लगातार प्रयास करता रहा लेकिन कोई गोल लेने में नाकाम रही .इस प्रकार भड़छी टीम ने करमाहा टीम को 1-0 गोल से शिकस्त दी. मुख्य अतिथि ने भड़छी टीम बड़ा कप देकर जीत बधाई दिये. मैन ऑफ द मैच यशवन्त कुमार, मैन ऑफ सीरीज पारस कुमार रहे. रेफरी भूमिका मे अजित कुमार, लाइंस मैन जसमित कुमार, अजय कुमार, कमेंटेटर भूमिका में देवराज कुमार, गुड्डू कुमार, धीरज कुमार,गोल जज भूमिका में विश्वनाथ प्रसाद, पुष्पराज कुमार ने निभाई. विशिष्ट अतिथि के रुप में जीमरी नौतनवा पंचायत मुखिया खुबलाल बड़घडिया, देवरिया तरुअनवा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ओजहिया, भावी मुखिया तारकेश्वर काजी, उमाकांत पटवारी, वार्ड सीता राम कुमार, उप मुखिया चिंटू कुमार, समाजसेवी उमाकांत पटवारी, चिन्तामणी प्रसाद,समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार दिसवाहा, वार्ड ताराचंद कुमार,वार्ड कृष्णा कुमार और व्यवस्थापक में सक्रिय सदस्य धर्मेन्द्र कुमार दिसवाहा, जितेंद्र कुमार, कुंडन कुमार, अंकित कुमार,राजू कुमार, जितेंद्र महतो, नागेन्द्र कुमार,मनोज महतो, यंग यूनियन क्लब बैरिया कला एवं नवयुवक संघ और ग्रामवासी सक्रिय सदस्यों उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel