17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : ग्रामीण कार्य विभाग बेतिया के अधीक्षण अभियंता निलंबित

ग्रामीण कार्य विभाग अंचल बेतिया के अधीक्षण अभियंता अमल प्रकाश को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

–निविदा के निबटारे में अनियमितता बरतने का मामला बेतिया . ग्रामीण कार्य विभाग अंचल बेतिया के अधीक्षण अभियंता अमल प्रकाश को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उनके उपर निविदा के निष्पादन में अनियमितता बरतने का आरोप है. यह कार्रवाई मुख्य अभियंता भागलपुर के सचिव रहते की गयी अनियमितता के आरोप में की गयी है. राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव अभय झा की ओर से इस संबंध में संकल्प भी जारी कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया के अधीन निविदा निष्पपादन में अनियमितता बरते जाने के संबंध में विभाग को शिकायत प्राप्त हुयी. इसके आलोक में निविदा के तकनीकी बीड से संबंधित संचिका तथा निविदाकारों द्वारा ऑनलाईन अपलोड किये गये बीड से संबंधित कागजातों की जांच करायी गयी. जांचोपरांत तत्कालीन मुख्य अभियंता भागलपुर के पदेन सचिव अमल प्रकाश को दोषी पाया गया. नतीजतन जांच कमेटी की अनुशंसा के आलोक में श्री प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय ग्रामीण कार्य विभाग अभियंता प्रमुख पटना का कार्यालय निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel