18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettaih : प्रधान शिक्षिका व सहायक शिक्षक के बीच हुए दुर्व्यवहार की बीइओ ने की जांच

छले दिनों नरकटियागंज प्रखण्ड के भेडिहरवा पंचायत अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलवा उर्दू में प्रधान शिक्षिका एवं सहायक शिक्षक के बीच हुए दुर्व्यवहार की जांच रविवार को बीईओ नरकटियागंज ने किया.

साठी . पिछले दिनों नरकटियागंज प्रखण्ड के भेडिहरवा पंचायत अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलवा उर्दू में प्रधान शिक्षिका एवं सहायक शिक्षक के बीच हुए दुर्व्यवहार की जांच रविवार को बीईओ नरकटियागंज ने किया. घटना की जांच करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार यादव ने विद्यालय के शिक्षकों से पूछताछ की एवं विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों तथा अभिभावक से भी वस्तु स्थिति की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित अभिभावक एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शिक्षा व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी. विद्यालय को राजनीतिक आखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा. विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों से बारी-बारी बुलाकर पूछताछ किया. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रधान शिक्षिका बब्ली कुमारी एव सहायक शिक्षक राजीव कुमार द्वारा अलग-अलग आवेदन दिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आपस में तालमेल में नहीं होने के चलते कुछ शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में समायोजित कर दिया जाएगा. जांच के दौरान दारोगा निधि कुमारी व जमादार शैलेंद्र सिंह के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक हुसैन, सरपंच नौशाद आलम, सेवा निवृत शिक्षक शेख रौनक, अनिसुर रहमान सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel