7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालटेन की रोशनी में पढ़कर बना आईएएस, मेरी मां सबसे बड़ी प्रेरणा: सुमित

बेतिया ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता पाना है तो लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है.

बेतिया. बेतिया ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता पाना है तो लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है. उन्होंने अपने बारे में उपस्थित बच्चों से जानकारी साझा की. कहा कि उन्होंने लालटेन की रोशनी से सिविल सेवा तक की यात्रा तय की. डीडीसी ने कहा कि जीवन एक मैराथन की तरह है, न कि सौ मीटर की दौड़ उन्होंने युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारण और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. सुमित कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि करियर की शुरुआत के समय सबसे जरूरी होता है ””””पैशन””””. उन्होंने कहा कि जीवन में अपार संभावनाएं हैं: कोई आईएएस बन सकता है, कोई डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट या सिंगर, लेकिन इन सबका मूल मंत्र है जुनून और निरंतर प्रयास. उन्होंने बताया कि वें इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद एमबीए किए. इसके बाद एक निजी कंपनी में जॉब शुरू किया, लेकिन वहां आत्मसंतुष्टि नहीं मिली. जब उन्होंने सिविल सेवा की किताबें पढ़नी शुरू कीं, तो असली ज्ञान और आत्मिक संतोष का अनुभव हुआ. तभी उन्हें यह समझ आया कि समाज के लिए काम करने में जो आनंद है, वह किसी और क्षेत्र में नहीं. सुमित कुमार ने याद किया कि एक समय था जब उनके घर में घंटों बिजली नहीं आती थी. तब उनकी मां उन्हें लालटेन की रोशनी में पढ़ने के लिए प्रेरित करती थीं उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने मेरे करियर को चुना, लेकिन मां ने उसमें उजाला भरा. माता-पिता के सहयोग और मार्गदर्शन की अहमियत को रेखांकित करते हुए उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस सहयोग का सदुपयोग करें, न कि दुरुपयोग. ————— युवाओं से की अपील, बनें वोटर डीडीसी सुमित कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने इंटरमीडिएट पास कर चुके युवाओं से अपील की कि वें मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं. यह नागरिक कर्तव्य है और सशक्त लोकतंत्र की पहली सीढ़ी भी. अंत में उन्होंने युवाओं को जीवन को क्रिकेट मैच की तरह खेलने का सुझाव दिया कभी चौका-छक्का लगेगा, कभी विकेट गिरेगा, लेकिन खेल जारी रखना ही असली जीत है. ————————- परिश्रम की ईंट से खड़ी हो सकती है सफलता की इमारत: गरिमा प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि संकल्प की नींव पर परिश्रम की ईंट से सफलता की बड़ी इमारत खड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि सुविधा और संसाधन कम होने पर भी समर्पित संकल्प से सफलता की बड़ी ऊंचाई प्राप्त हो सकती है. इसका एक बड़ा उदाहरण आज के मंच से सम्मानित बिहार टॉपर अंशु इसका एक उत्तम उदाहरण है. इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आप प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज मैं एक टिप्स देना चाहूंगी कि अपने जीवन में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है कि आप एकांत में अपने मन पर,समूह में अपनी वाणी पर और समाज में रहते हुए अपने क्रोध पर सदा नियंत्रण रखें.नगर निगम महापौर ने ””””प्रभात खबर”””” द्वारा प्रतिवर्ष मैट्रिक और इंटर बोर्ड के सैकड़ों अव्वल छात्र छात्राओं को ऐसे बड़े मंच पर सम्मानित करने से इनके अंदर की ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलने के साथ इनके बाद की पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रही है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि बिहार और चंपारण के उत्तरोत्तर शैक्षणिक विकास में “प्रभात खबर ” अखबार पूरी जिम्मेदारी के साथ बड़ी भागीदारी निभा रहा है. सेल्फ मोटिवेशन, कंसंट्रेशन और पैरेंट्स का इनकारेजमेंट जरूरी: डॉ मोहनीश शहर के प्रख्यात चिकित्सा अधिकारी सह सिन्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मोहनीश कुमार सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नकारात्मकता से प्रभावित कुछ लोगों को बिहार और अपने की शैक्षिक उपलब्धियां नजर नहीं आती. लेकिन आज इस ऑडोटोरियम मेधावियों की उमड़ी भीड़ में पश्चिम चंपारण में प्रतिभा की सही तस्वीर उजागर हो रही है. विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए जिला के वरीय सर्जन डॉ सिन्हा ने कहा कि आपकी उम्दा तरक्की के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सब अपने सेल्फ मोटिवेशन अर्थात प्रेरणा, कंसंट्रेशन अर्थात एकाग्रता के प्रति अडिग रहे. इसके साथ यह भी बहुत जरूरी है कि आपकी माता पिता या अभिभावकगण का भी लगातार इनकारेजमेंट अर्थात प्रोत्साहन आपका करियर बनाने के लिए जरूरी है. डॉ सिन्हा ने इस प्रकार के आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना करते उपस्थित छात्र छात्राओं को कहा कि मैं सफल छात्र छात्राओं के साथ हीं परीक्षा में किसी कारण वश असफल हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि कभी भी असफलता से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. बल्कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो भी आवश्यक हो उसके लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए. समारोहपूर्वक सम्मान मेधावियों का अधिकार: डॉ सलाउद्दीन जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् सह चंपारण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन मरजदवा परसा के निदेशक डॉ मो सलाउद्दीन ने कहा कि प्रभात खबर के इस प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल आप सभी प्रतिभावान विद्यार्थी अपने साथी सहपाठियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है. आपका समारोह पूर्वक सम्मान आप सबका न्यायोचित अधिकार भी है. क्योंकि आप प्रतिभावनों ने अपनी प्रारंभिक जिंदगी में ही एक जुनून के साथ बड़ी कामयाबी का जंग जीता है. मैं आज आप सबको कहना चाहूंगा कि इसकी निरंतरता बरकरार रहे. आप सब अपनी जिंदगी की हर जंग में एक सफल योद्धा के रूप में ऐसे ही सम्मान पाते रहें. जिससे आपके माता पिता के साथ आपका शहर, गांव, जिला, राज्य और देश गौरवान्वित हो सके. डॉ सलाउद्दीन ने कहा कि आपको अपने जीवन में लक्ष्य के अनुरूप सफल होने के लिए अध्ययन की गहराई तक पहुंचना ही होगा. सफलता के इस मूल मंत्र का कोई विकल्प नहीं है. —————————— देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा यह सफर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमिताभ चौधरी ने कहा कि आज का यह प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आप बच्चों की मेहनत, लगन और प्रतिभा का उत्सव है. आप सभी ने अपनी कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया, जो न केवल आपके लिए, बल्कि आपके परिवार, शिक्षकों और समाज के लिए गर्व का विषय है. यह सम्मान आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है, मंजिल नहीं. जीवन में चुनौतियां आएंगी, पर आपकी प्रतिभा और आत्मविश्वास हर बाधा को अवसर में बदल देगा. प्रभात खबर का यह आयोजन न सिर्फ आपकी उपलब्धियों को सम्मानित करता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित भी करता है. अपने सपनों को बड़ा रखें, निरंतर सीखें और समाज के लिए प्रेरणा बनें. आपका यह सफर देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा. बधाई और शुभकामनाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel