23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : पुस्तकालय परिसर के महाराजा हरेंद्र किशोर जी के प्रतिमा स्थल का 14.03 से होगा सौंदर्यीकरण: गरिमा

14.03 लाख की योजना की स्वीकृति के बाद उसका कार्यादेश भी निर्गत कर दिया गया है.

Bettiah : बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक धरोहर महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय का 18.97 लाख से जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना के बाद पुस्तकालय परिसर में स्थापित बेतिया के अंतिम महाराजा हरेंद्र किशोर जी की प्रतिमा के प्रतिमा स्थल का विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए 14.03 लाख की योजना की स्वीकृति के बाद उसका कार्यादेश भी निर्गत कर दिया गया है. ताकि इसकी भव्यता को बढ़ाने के साथ इसको आम जनता के लिए आकर्षक स्वरूप दिया जा सके. महापौर ने बताया कि प्रतिमा स्थल की पेंटिंग के साथ उसके चारों तरफ ग्रेनाइड पत्थर के साथ पेबर ब्लॉक के साथ स्टील की रेलिंग और आकर्षक स्वरूप में लाइटिंग से भी इसको सजाने की योजना को स्वीकृति दी गई है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने दुःखी होते हुए बताया कि 1905 में निर्मित यह ऐतिहासिक धरोहर प्रशासनिक संरक्षण के अभाव में उपेक्षा का शिकार है. पुस्तकालयाध्यक्ष ज्योति प्रकाश से मिली शिकायत के आधार पर उन्होंने बताया कि यह धरोहर रात होते ही बसेड़ी, इच्छुकों के कब्जे में चला जाता है. इस ऐतिहासिक परिसर में रोज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हमारे सैकड़ों प्रतियोगी युवाओं का अध्ययन केंद्र होने के बावजूद पुलिस सुरक्षा तो दूर एक नाइट गार्ड तक बहाल नहीं है. पुस्तकालय कमेटी द्वारा कई वर्षों से इसका संचालन एक केयर टेकर अंशकालिक लाइब्रेरियन के माध्यम से कराया जा रहा है. महापौर ने कहा कि उनको बताया गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय कर्मी भी इस परिसर का उपयोग कार्यालय के रूप में कर रहे हैं. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी हैं. इसका उपेक्षित होना मेरे लिए बेहद कष्टकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel