हरनाटांड़. बगहा-2 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ के बैरिया कला गांव के समीप राम-जानकी खेल मैदान में यंग यूनियन क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. इस फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. ब्रज किशोर कुमार काजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बारवा कला टीम व नारायणगढ़ टीम के बीच खेला गया. दोनों टीम एक दूसरे का खेल में टक्कर देती रही. फर्स्ट हाफ में नारायणगढ़ की टीम एक गोल लेने में कामयाबी हासिल कर ली. वहीं सेकंड हाफ के अंतिम छड़ में बारवा कला टीम की टीम ने एक गोल कर बराबरी कर ली. साथ ही बारवा कला टीम ने आक्रमण खेल खेलते हुए एक गोल का बढ़त बना लिया. इस प्रकार बारवा कला की टीम ने नारायणगढ़ टीम को 2-1 गोल से शिकस्त दी. मैच में रेफरी की भूमिका अजीत कुमार, लाइनमैन की भूमिका जसमीत कुमार, अजय कुमार, कमेंटेटर की भूमिका देवराज कुमार, गुड्डू कुमार तथा गोल जज की भूमिका विश्वनाथ प्रसाद व रविंद्र पटवारी ने निभाई. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तारकेश्वर काजी, उप मुखिया चिंटू कुमार, समाजसेवी उमाकांत पटवारी, चिंतामणी प्रसाद, वार्ड ताराचंद कुमार, वार्ड कृष्णा कुमार, व्यवस्थापक सदस्य धर्मेंद्र कुमार दिसवाहा, जितेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, अंकित कुमार, राजू कुमार, जितेंद्र महतो, नागेंद्र कुमार, मनोज महतो आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

