18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करोड़ों की लागत से संवरेगी मधुबनी बांसी धाम नदी पर्यटक की मिलेगी बढ़त: विजया सिंह

मधुबनी प्रखंड के ऐतिहासिक बांसी नदी में करीब सात करोड़ की लागत से जिला परिषद की योजना से नदी की साफ सफाई सौंदर्यीकरण कार्य की रफ्तार तेज हो गया है.

बगहा. मधुबनी प्रखंड के ऐतिहासिक बांसी नदी में करीब सात करोड़ की लागत से जिला परिषद की योजना से नदी की साफ सफाई सौंदर्यीकरण कार्य की रफ्तार तेज हो गया है. जिला परिषद सदस्य बृज बिहारी यादव ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था विश्वास की डुबकी लगाने वाली महिलाओं के लिए कपड़ा बदलने के लिए भवन का निर्माण कराई जा रही है. पानी की निकास के लिए एक पुल का भी निर्माण किया जा रहे हैं. गड्ढा में मिट्टी भराई कर फेवर ब्लॉक भी लगाकर दुरुस्त किया जाएगा.दो अदद छठ घाट का भी निर्माण कार्य कराई जा रही है,पार्क भी बनाई जा रही है. एक शवदाह गृह के भवन का भी निर्माण होगा. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के औचक निरीक्षण करने के बाद मनरेगा से भी मिट्टी भराई कार्य को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में मधुबनी के कार्यक्रम पदाधिकारी शिव प्रकाश व जेई मनरेगा एसएन सिन्हा के द्वारा पैमाइश किया गया. और उसका प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. बरसात पूर्व कार्य पूरा करने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है. और लगातार जिला पदाधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं. शौचालय ,पेयजल की भी व्यवस्था कराई जाएगी. डीएम के पहल पर बांसी धाम नदी की दशा व दिशा बदल रही है. यूपी के तरफ नदी की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य कराई गई है. मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह व पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह ने बताया कि इसको लेकर लगातार हम लोगों के द्वारा और सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता के द्वारा भी मांग उठाई जा रही थी. गंदगी से लबालब भरी बांसी धाम नदी के दिन अब बहुरने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel