10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा पुलिस ने नौ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस जिला बगहा के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने बीते 24 घंटों में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

बगहा. पुलिस जिला बगहा के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने बीते 24 घंटों में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उपरोक्त जानकारी देते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बगहा थाना द्वारा शराब के कांड में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वही 60.84 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक को भी जब्त किया गया है. वहीं पटखौली थाना द्वारा शराब के कांड में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जबकि 150 लीटर देसी शराब, 1 बाइक को बरामद किया गया है. भितहा थाना द्वारा शराब के कांड में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. रामनगर थाना द्वारा शराब के कांड में 1 तथा वारंट में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि कुल 33 वारंटों का निष्पादन किया गया है. जिसमें 11 जमानतीय, 22 अजमानतीय तथा 1 कुर्की शामिल है. एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया गया. जिस क्रम में कुल 1 लाख 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जिसमें यातायात थाना द्वारा 45500, रामनगर थाना द्वारा 18 हजार, धनहा थाना द्वारा 18500, पटखौली थाना द्वारा 12 हजार, चौतरवा थाना द्वारा 13500, बगहा थाना द्वारा 15500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी थाना अंतर्गत वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा, आपराधिक घटना की रोकथाम, यातायात नियमों का पालन की दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी कर्मियों द्वारा बैंकों व वाहनों की सघन जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें