बगहा. नगर के शास्त्रीनगर में मुख्य सड़क एन एच 727 पर तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से ऑटो पर सवार चार लोग जख्मी हो गये हैं. घायलों में तीन का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से एक जख्मी को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. डाॅ संजय कुमार ने बताया की घायलों में रामेश्वर प्रसाद, हरिओम कुमार शास्त्री नगर, ब्रजेश चतुर्वेदी, देव कुमार परसौनी सहित चार जख्मी हैं. देव कुमार को इलाज के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी का इलाज चल रहा है. घायलों को देखने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचे विधानपरिषद भीष्म साहनी और डाॅ के बीएन सिंह घायलों का हाल-चाल जाना. इलाज करने के लिए डाक्टर को निर्देश किया घायलों में बृजेश चतुर्वेदी जिला रायबरेली थाना गुरबक्स गंज मारवाड़ी धर्मशाला में रहकर बेदाम सोन पापड़ी बेचते हैं. रामेश्वर प्रसाद शास्त्री नगर निवासी हैं. हरिओम कुमार उम्र 10 पिता अशोक कुमार साहनी रामपुर नया गांव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है