नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ. पीड़िता ने सोनासती गांव निवासी किनसू पांडेय समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई है. महिला के अनुसार, पति के हैदराबाद जाने के बाद आरोपी लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था और व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजता था. एक दिन आरोपी अपने साथी के साथ मुंह ढककर आया और महिला को पकड़कर घर के भीतर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे, तब आरोपी फरार हो गए. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपित गिरफ्तार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

