13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयमंगलापुर के किशोर का अपहरण कर जान से मारने का प्रयास

नगर परिषद से सटे नरकटिया कृषि फार्म अवस्थित पंडई नदी पुल पर सोमवार की देर रात एक किशोर का हाथ पैर जंजीर से बांध कर फेंक दिया गया.

नरकटियागंज. नगर परिषद से सटे नरकटिया कृषि फार्म अवस्थित पंडई नदी पुल पर सोमवार की देर रात एक किशोर का हाथ पैर जंजीर से बांध कर फेंक दिया गया. किशोर के साथ मारपीट भी की गयी और उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस किशोर को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचायी. अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. किशोर की पहचान जयमंगलापुर गांव निवासी विजय उपाध्याय के पुत्र अतुल कुमार 14 वर्ष के रूप में की गयी है. इधर किशोर ने पुलिस को बताया कि वह नागेंद्र तिवारी चौक स्थित किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करता है. सोमवार की संध्या वह टहलने के लिए निकला था. शिवगंज चौक के पास साइबर कैफे से तीन लोग निकले और उसे पकड़ने लगे. वह उनसे बचने के लिए भागा, लेकिन कुछ दूर तक भागने के बाद उसे पकड़ एक गाड़ी में बैठाकर उसे पंडई नदी के पुल पर ले गए. वहां पर उसकी पिटाई किए और जंजीर से उसके हाथ पैर बांध दिए. जब वह शोर मचाने लगा तो पीछे से सिर पर मार दिए. जिसमें वह बेहोश हो गया. उसके बाद उसे पता नहीं है. होश आने पर वह अस्पताल में था. वहीं पुलिस का कहना है कि पुल के पास से किसी ने फोनकर किशोर के बारे में जानकारी दी. पुल पर पहुंचने पर जंजीर से जकड़ा बेहोशी की हालत में किशोर मिला है. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया. किशोर के पिता विजय उपाध्याय ने बताया कि उसके पट्टीदारों से भूमि विवाद का मामला है. इससे पहले उसके बेटे पर जानलेवा हमला हो चुका है. मामले में शिकारपुर थाना में पिछले 22 मार्च को एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. लेकिन पुलिस ने आरोपितो के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे उसे ही दोषी बताया. विजय उपाध्याय ने बताया कि अभी जो घटना घटी है, हो न हो उन्हीं विरोधियों के द्वारा की गई है. वहीं किशोर ने भी बताया कि उस समय जो अन्य लोगों में एक युवक था, वहीं युवक इस घटना में भी शामिल है. वह उसको पहचानता है. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि किशोर के बयान के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें