ठकराहा. नीतीश सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसकी जानकारी देते हुए ठकराहा परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं और संगठनों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन तैयार कराने के लिए संबंधित सामुदायिक उत्प्रेरक और लेखपालों को तैनात किया गया है. इस अभियान के तहत सर्वप्रथम जीविका से जुड़ी महिलाओं का आवेदन तैयार कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उसके बाद 10 सितंबर से जीविका समूह से नए परिवारों को आवेदन के माध्यम से जोड़ा जाएगा. ताकि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभ से कोई परिवार वंचित नहीं रहे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा 17 प्रकार के रोजगार का सुझाव दिया गया है. समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी मनपसंद रोजगार कर सकती है. इस योजना के तहत 10 हजार रुपया की प्रथम किस्त की राशि प्राप्त होने के छह माह बाद सत्यापन के उपरांत 2 लाख रुपये तक जीविका दीदियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. वही परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि इस योजना से महिलाओं के बीच रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही बताया कि आवेदन तैयार करने के लिए बिचौलिए के चक्कर में नहीं पड़े. जीविका से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करें और आवेदन पत्रों को बाहरी किसी व्यक्ति से फिल अप नहीं कराए. क्योंकि जीविका कर्मियों द्वारा फॉर्म तैयार करवाया जा रहा हैं. किसी दुकान से फार्म न खरीदें किसी को पैसा न दे. यदि कोई पैसा मांगता है तो जीविका कार्यालय या प्रखंड प्रशासन को तुरंत सूचित करें. दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

