बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट -2025 की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के इंद्रपुरी कालोनी में संचालित एपेक्स ट्यूटोरियल के छात्रों का इस परीक्षा परिणाम में दबदबा बरकरार रहा. संस्थान में परीक्षा की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राओं ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. संस्थान के निदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि संस्थान ने विगत 14 वर्षों से यह परीक्षा परिणाम दिया है. परिणाम यहां के शिक्षकों के द्वारा दी गई मार्गदर्शन एवं बच्चों के द्वारा किये गए अथक परिश्रम का परिणाम है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल कुमार ने 459 अंक लाकर संस्थान टॉपर रहे. वहीं सुरेश यादव ने 445, श्यामसुंदर ने 445, श्यामबाबू कुमार ने 444, साक्षी हलधर ने 440, सुमित कुमार सिंह ने 439, डेजी कुमारी ने 436, नुरजहां खातुन ने 436, नितेश कुमार ने 434, राजकुमार सिंह ने 434, अंकिता श्रीवास्तव ने 432 प्रिशा कुमारी ने 432, रबिया खातून ने 431, निधि कुशवाहा ने 430, धीरज कुमार ने 429, विशांत कुमार ने 428, विवेक कुमार ने 427, धनंजय कुमार यादव ने 426, निशांत कुमार ने 420, आलोक कुमार ने 417, प्रगति श्रीवास्तव ने 417, साहेब कुमार ने 416, ओमकार नाथ पांडेय ने 416, महेश कुमार ने 415, अर्पणा आर्या ने 412, श्वेता कुमारी ने 411, समीक्षा कुमारी ने 410, साहिद अफसर ने 410, अभिषेक कुमार ने 410, पल्लवी कुमारी ने 409, इसरार आलम ने 407, मिसा भारती ने 406, सान्या श्रीवास्तव ने 404, सालू कुमारी ने 403, दयानंद कुमार ने 402, सुनिधि सौम्या ने 403, मो. सहनवाज ने 431, अमित सााह ने 403, रितिक कुमार ने 413, तनुसंतोष ने 426, अर्पिता कुमारी ने 401, रजा उल्लाह आलम ने 413 अंक प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया है. निदेशक हेमंत कुमार ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है