23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोंगा लगे वाहन पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, करीब दो दर्जन घायल

थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित डुमरिया टोला में महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल होने के लिए सुगौली थाना क्षेत्र से चोगा लगा वाहन लाने के क्रम में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

मझौलिया. थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित डुमरिया टोला में महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल होने के लिए सुगौली थाना क्षेत्र से चोगा लगा वाहन लाने के क्रम में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में किया गया. बताया जाता है कि घटना मंगलवार की देर संध्या की है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अविनाश कुमार ने घायलों का इलाज किया तथा लगभग एक दर्जन घायलों को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि घायलों में संजीव कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, राजेश्वर यादव, प्रिंस कुमार, दुखी साह, प्रतिमा देवी, रूपेश कुमार यादव, शंभू यादव, राजेश शाह आदि शामिल हैं. शेष घायलों को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. रात में ही एसएसपी डॉ शौर्य सुमन पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली. इस दौरान घटना स्थल पर जिला के वरीय पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन स्थिति को नियंत्रित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का निर्देश दिया. इधर परसा डुमरिया वार्ड नंबर 6 के लाल साह के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 523/2025 में 30 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्रशासन ने महावीरी झंडा मेला को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में झंडा मेला जुलूस को निकालने में एकता और भाईचारा बनाए रखने का निर्देश दिया. फिलहाल पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रही है. इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामला पूर्ण रूप से नियंत्रण में है. दोनों पक्षों के आपसी सूझबूझ से महावीर मेला को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए लगे हैं. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel