ठकराहा. स्थानीय प्रखंड में फर्जी राजस्व अधिकारी बनकर ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को एक और नया मामला सामने आया है. जहां एक काश्तकार से 12 हजार रुपये की ठगी हुई है. काश्तकार संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात महिला का फोन आया और म्यूटेशन के लिए 12 हजार रुपये की मांग की गयी. संजीव कुमार ने बताया कि ठगों ने वाट्सएप पर उनके दाखिल खारिज के आवेदन की ऑनलाइन प्रति भेजकर उन्हें भरोसे में लिया. इसके बाद 8678091781 और 9905738416 से फोन आया और ठकराहा का राजस्व अधिकारी बताकर उनके आवेदन को निरस्त न करने के एवज में क्यूआर कोड भेजकर 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गयी. झांसे में आकर संजीव कुमार ने दोनों क्यूआर कोड पर पैसे भेज दिए. वही बुधवार को जब जिलाधिकारी ने ठगों से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की तब काश्तकार संजीव कुमार को हैरानी हुई और गुरुवार को बैंक के सहयोग से ठगों के खाते को फ्रिज कराया गया. संजीव कुमार ने बताया कि ठगी के लिए प्रयोग किये गए यूपीआई के माध्यम जानकारी मिली है कि ठगी करने वाले प्रियंका कुमारी पिता नीतीश कुमार सिंह जिला खगड़िया की अनुमंडल परबत्ता डुमरिया बुजुर्ग के निवासी है. जबकि रवि कुमार का डिटेल्स अभी बैंक से प्राप्त नहीं हुआ है. गौरतलब है कि बुधवार को एक अज्ञात महिला द्वारा राजस्व अधिकारी बनकर अंचल कर्मी एकलव्य कुमार से म्यूटेशन के एवज में रिश्वत की मांग करने का कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद डीएम के निर्देश पर सीओ ने थाने में सनहा दर्ज करा दिया है तथा लोगों से इस तरह के मामलों में सावधानी बरतने की अपील की है. इस संबंध में सीओ सुमित राज ने बताया कि ठगी का शिकार काश्तकार संजीव कुमार आवेदन लेकर आए थे. चूंकि ठगी उनसे हो गयी है तो उन्हें साइबर थाने में आवेदन देने का सुझाव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

