सिकटा. नरकटियागंज रक्सौल रेलखंड के कंगली हाल्ट के समीप ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव का सर ट्रेन की चपेट में आने धड़ से अलग हो गया है. घटना मंगलवार अहले सुबह की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची कंगली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष मो लाडले ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कंगली हाल्ट पर एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. शव का सर ट्रेन से कटकर अलग हो गया है. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. मृतक कमीज और लूंगी पहने हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है