हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड के महुअवा-कटहरवा पंचायत अंतर्गत कटैया गांव के खेल मैदान शिवम क्लब के द्वारा संचालित शिवम क्लब कप 2025 में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ. कटैया गांव के खेल मैदान फुटबॉल मैच फाइनल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें एम्बेसडर फुटबॉल बगहा टीम व स्पोर्ट क्लब हरनाटांड़ टीमों के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने फीता काटकर और सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और फुटबॉल टूर्नामेंट मैच फाइनल उद्घाटन किया. वही विशिष्ट अतिथि रूप में जिमरी-नौतनवा पंचायत के मुखिया खूबलाल बड़घड़िया, भावी जिला पार्षद शंभू काजी, सचिव रविंद्र महतो, समाजसेवी पारस प्रभू, गुमास्ता संगीत महतो, रेलवे स्टेशन मास्टर विनोद कुमार महतो, भावेश कुमार उपस्थित रहे. वही मुख्य अतिथि ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का नसीहत दी. मैच में दोनों टीम एक दूसरे को टक्कर देते रहे. प्रथम हाफ में एम्बेसडर फुटबॉल बगहा टीम ने एक गोल लेने में कामयाबी पाई. लेकिन स्पोर्ट क्लब हरनाटांड़ कोई भी गोल लेने में नाकाम रही. इस प्रकार एम्बेसडर फुटबॉल बगहा टीम ने स्पोर्ट क्लब हरनाटांड़ टीम को 1-0 गोल से शिकस्त दी. वही बड़ा कप देकर सॉरी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन कुमार तथा मैन ऑफ सिरिंज सूरज कुमार को दिया गया. मौके पर रेफरी की भूमिका रवि कुमार प्रकाश, लाइनमैन मुन्ना कुमार, समीर कुमार, कमेंटेटर भूमिका में गौतम कुमार, अनुज कुमार, तीर्थराज कुमार, गोल जज भूमिका मुकेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, आयोजक मंडल में इं. रंजन प्रसाद, सक्रिय यशवंत कुमार, बिट्टू कुमार, रविंद्र कुमार, ठगई कुमार, जस्मीत कुमार, उपेंद्र महतो, विद्यासागर महतो, प्रदीप महतो, इंद्रलोक कुमार, कोच सत्तूर कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

